Akshay Kumar Film Raksha Bandhan Box Office Day 4: अक्षय कुमार एक बहुत बड़े स्टार है. जिनके नाम से फिल्मे बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाती थी. पर इस समय अक्षय कुमार की फिल्मे फ्लॉप होती जा रही है.
अक्षय कुमार लगातार तीन फिल्मे फ्लॉप दे चुके है. यदि रक्षा बंधन ने भी हफ्ते भर में अच्छी कमाई नहीं कर पाई तो यह भी फिल्म फ्लॉप हो जाएगी.
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन फिल्म 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस में रिलीज़ हुई थी. और यह अभी तक किसी भी प्रकार की बड़ी कमाई नहीं कर पाई है. रक्षा बंधन फिल्म एक पारिवारिक धारावाहिक है.
जिसमे भाई बहन के पवित्र रिश्ते की अहमियत को समझाया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में पहले दिन 9 करोड़ की कमाई की थी. और उसके अगले दिन 6 करोड़ की कमाई की थी. जिसके बाद से उस फिल्म के दिन व दिन इंटरेस्ट घटता जा रहा है.
आप लोगो को बता दे 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस में 2 बड़ी फिल्मे रिलीज़ हुई थी. जिसमे आमिर खान की लाल सिंह चड्डा शामिल है. और दूसरी अक्षय कुमार की रक्षा बंधन है.
हालाँकि इन दोनों फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस में किसी भी प्रकार की अच्छी कमाई नहीं कर पाई है. दोनों ही फिल्मे दर्शको को पसंद नहीं आ रही है.
यह फिल्म आनंद एल राय के निर्देशन में बनी है. इस फिल्म में Akshay Kumar, Sadia, Bhumi Pednekar, Deepika Khanna, Sahil Mehta, Sahejmeen Kaur, Amardeep Chahal और Smrithi Srikanth ने किरदार निभाया है.
Akshay Kumar की फिल्म फ्लॉप होने का कारण | Akshay Kumar Film Raksha Bandhan Box Office Day 4
बहुत से लोगो का सवाल है की अक्षय कुमार की फिल्म क्यों फ्लॉप हो रही है. तो आप लोगो को बता दे फिल्म फ्लॉप होने के बहुत से कारण हो सकते है. लेकिन न्यूज़ के मुताबिक अक्षय कुमार ने बहुत से अच्छे काम किये है.
जिसे लोगो ने काफी सराहा है. परन्तु वही अक्षय कुमार के द्वारा बनाई गई फिल्म प्रथ्वीराज बिलकुल ही दर्शको को पसंद नहीं आई थी. जिसके बाद से लोगो ने अक्षय कुमार को सोशल मीडिया में काफी ट्रोल किया था.
रक्षा बंधन फिल्म फ्लॉप होने का यह मुख्य कारण बताया जा रहा है. एक और कारण बताया जा रहा है. की अक्षय कुमार ने हाल ही में एक ऐड में मुख्य भूमिका निभाई थी.
जिसमे उन्होंने अजय देवगन, शाहरुख़ खान के साथ विमल गुटखे का प्रचार किया था. जिसे लोगो ने काफी ट्रोल किया था. और भी बहुत से कारण हो सकते है. फिल्म फ्लॉप होने का लेकिन इनके मुख्य कारण यही बताये जा रहे है.
इन्हें भी पढ़े:
- Khan sir sisters tied so much rakhi that it became a Guinness world record: खान सर की बहनों ने बांधी इतनी राखी की बन गया गिनीज विश्व रिकॉर्ड
- Akshara Singh colored in the colors of patriotism: अक्षरा सिंह रंगी देश भक्ति के रंग में बोली मेरे अंग में जय हिन्द लिख दे, गाना हुआ रिलीज़ “विजयी विश्व तिरंगा’
Follow US On Google News | Click Here |
Visit Website | Click Here |
Note : Akshay Kumar Film Raksha Bandhan Box Office Day 4, Akshay Kumar Film Raksha Bandhan Box Office Day 4 News, Akshay Kumar Film Raksha Bandhan Box Office Day 4 Bollywood News जानकारी विभिन्न वेबसाईट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गहराई से रिसर्च करके एकत्रित की गई है।
यदि इस जानकारी में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है. तो इसके लिए bioknowledge.net की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Visit Website