विकी कौशल और कायरा आडवाणी का बाथटब में रोमांस “जो तू ने पिलाई बना शराबी” आज कल विकी और कियारा काफ़ी चर्चे में है हो भी क्यू ना आख़िर इनकी नयी फ़िल्म गोविन्दा जो आ रही है और हाल ही में विकी ने अपने नये गाने “बना शराबी “का टीज़र अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे डाला जिस बजह से फैन्स विकी को कटरीना का कह कह के टीस कर रहे है.

फिल्म के रोमांटिक गाने का टीजर रिलीज होते ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं कियारा संग विक्की का रोमांस देख के कई कैटरीना के फैंस मस्करी के मूड में आ गए हैं इस टीजर को विक्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है तो फैंस कमेंट में विक्की चिढ़ाने करने की कोशिश कर रहे हैं यहां तक की कैटरीना का नाम लेकर विक्की को छेड़ रहे हैं वही काफी फैंस ने ने विक्की और कीआरा आडवाणी के कपल की तारीफ भी की हालांकि टीजर में गाने की सिर्फ एक लाइन बताई गई है जो तूने पिलाई हुआ शराबी लेकिन फैंस इतने खुश हो गए हैं लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब उन्हें पूरा गाना सुनने को मिलेगा हालांकि यह गाना 30 नवंबर को रिलीज हो जाएगा.
यहां तक कि नहीं विक्की को छेड़ने के साथ-साथ फैंस चाहते हैं कि अगली बार कैटरीना और विक्की ही ऑन कैमरा आए
यहां तक ही नहीं फैंस विक्की के कमेंट में बोलते हैं कितनी अच्छी बीवी दी है भगवान ने फिर भी शर्म नहीं आती और उसमें हंसने वाला है इमोजी लगाया.
वही इस गाने में विक्की कौशल आपको ब्लैक शर्ट पैंट में देखते हैं जिसमें वह बहुत किलर लगते हैं वहीं कियारा आडवाणी ब्लैक बिकनी बाले ऑफ शोल्डर ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं और विक्की का हल्का दाढ़ी मूछ वाला लुक भी फैंस को बहुत पसंद आया जब यह दोनों साथ में इतने खूबसूरत लग रहे हैं की फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं.
गोविंदा फिल्म का बना शराबी गाना आपको जुबिन नौटियाल की आवाज में सुनाई देगा तनिष्क बागची ने म्यूजिक दिया है. बना शराबी गाना 30 नवंबर को रिलीज होगा और फिल्म गोविंदा 16 नवंबर को रिलीज होगी.