Raksha Bandhan Day 14 Collection : अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन फिल्म 11 अगस्त 2022 को बॉक्स ऑफिस में रिलीज़ हुई थी. रिलीज़ से पहले लग रहा था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन करेगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. रक्षा बंधन फिल्म जितनी लगत में बनी थी. फिल्म रिलीज़ होने से अब तक उसने उतनी कमाई नहीं कर पाई है.
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन ने 14 दिन की है, इतनी कमाई | Raksha Bandhan Day 14 Collection

70 करोड़ के बजट में बनी फिल्म रक्षा बंधन ने बॉक्स ऑफिस में किसी भी प्रकार का जलवा नहीं दिखा पाया है. इस फिल्म में भाई बहन के पवित्र रिश्ते की कहानी को बताया गया है. परन्तु लोगो ने इनकी इस मूवी में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं दिखाया है. जिससे इस फिल्म ने अभी तक 70 करोड़ रूपए नहीं कमा पाए है.
यदि ऐसा ही चलता रहा तो डायरेक्टर आनंद एल राय को काफी नुक्सान हो सकता है. क्युकी इस फिल्म को बनाने में उनके 70 करोड़ रूपए का खर्च आया था. और इस फिल्म ने अभी तक 45.33 करोड़ तक की ही कमाई की है.
यदि बात करे 14वे दिन की कलेक्शन की तो इस फिल्म ने 14 वे दिन भी किसी प्रकार का कमाल नहीं दिखा पाया है. और बॉक्स ऑफिस में केवल 60 लाख की ही कमाई की है. यह फिल्म जब से रिलीज़ हुई है. तब से अब तक इस फिल्म ने केवल 45.33 करोड़ की ही कमाई की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन को देखते हुए कई जगह इसके शोज भी रद्द कर दिए गए हैं. इससे पहले भी अक्षय कुमार रिलीज़ हुई फिल्म बच्चन पांडे’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया था.
और रक्षा बंधन अक्षय कुमार की तीसरी फिल्म है, जिसे दर्शको ने देखना पसंद नहीं किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ साथ भूमि पेडनेकर, सादिया, सहेजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत शामिल हैं.
इन्हें भी पढ़े:
- Vijay Deverakonda film Liger Earn 4 crores before its release : विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर रिलीज़ होने से पहले ही कर चुकी है 4 करोड़ का बिज़नेस
- Two dangerous looks seen in the teaser of Vikram Vedha : सैफ अली खान और ऋतिक रोशन फिल्म विक्रम वेधा के टीज़र में लग रहे है गेंगस्टर
- KL Rahul to become Suniel Shetty son in law : के एल राहुल बनेगे सुनील शेट्टी के दामाद, आथिया शेट्टी है काफी खुश
Note : Raksha Bandhan Day 14 Collection, Raksha Bandhan Day 14 Collection Bollywood News, Raksha Bandhan Day 14 Collection Latest News, Raksha Bandhan Day 14 Collection News, जानकारी विभिन्न वेबसाईट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गहराई से रिसर्च करके एकत्रित की गई है।
यदि इस जानकारी में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है. तो इसके लिए bioknowledge.net की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Visit Website