रितेश देशमुख और जेनेलिया की कंपनी देश एग्रो आई सवालों के घेरे में विवाद यह है कि लातूर जिला केंद्र सरकारी बैंक द्वारा अक्टूबर 2021 और जुलाई 2022 में दिए गए 116 करोड़ रुपए का लोन रितेश देशमुख और जेनेलिया को दिया गया
जिसमें विवाद है कि सरकारी बैंकों ने रितेश देशमुख को ऋण देने के लिए कोई अनियमितता तो नहीं की है यह पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए । मंत्री अतुल सावे द्वारा इस बात की जानकारी बुधवार को दी गई है।

रितेश देशमुख और जेनेलिया फंसे 116 करोड़ और जमीन के विवाद
आरोप भाजपा के नेताओं द्वारा लगाया गया है कि ‘देश एग्रो प्राइवेट लिमिटेड’ को सरकारी बैंक द्वारा ऋण देने में अनियमितता बरती गई है, इस बारे में सहकारिता मंत्री सावे ने कहा कि मुझे एमआईडीसी के बारे में कुछ भी पता नहीं है पर भाजपा के लातूर जिला अध्यक्ष गुरुनाथ मांगे ने इस बारे में पत्र लिखा है |परंतु सावे द्वारा यह भी कहा गया है कि मैंने जांच का आदेश इसलिए दिया है कि कहीं बैंकों ने ऋण देने में कोई अनियमितता तो नहीं की है।

आरोप है कि खेती के लिए उपयोग में लाए जाने बाली जमीन 2.55 लाख वर्ग मीटर की है उसके भूखंड का आवंटन कर दिया गया जोकि रितेश देशमुख और जेनेलिया के नाम पर। भाजपा के नेताओं द्वारा आरोप यह है कि और भी कंपनियां है जिन्हें भूमि नहीं दी गई और रितेश देशमुख को दी गई है जिसमें सत्ता का गलत इस्तेमाल हुआ है जिस कंपनी का नाम है “देश एग्रो ” जो कि साल 2021 में स्थापित हुई थी।और 2021 में ही उन्हें जमीन दे दी गई।और साल 2022 में उन्हें 116 करोड़ का ऋण दिया गया बैंकों द्वारा।
रितेश देशमुख और जेनेलिया पर 116 करॊड़ और जमीन आवंटन का आरोप लगा है अगर यह साबित हो जाता है तो रितेश देशमुख और जेनेलिया बहुत बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं।
- क्या आप जो खा रहे हो वो ज़हर तो नहीं…
- विकी कौशल और कायरा आडवाणी का बाथटब में रोमांस…
- भड़के अनुपम खेर ने आखिर क्यों दी लैपिड को गाली…
- Bigg Boss में आया एक अनोखा अजूबा
- Drishyam 2 review in Hindi: स्पेशल थ्रिल से भरपूर फिल्म अक्षय खन्ना करेगा सरप्राइस स्पेशल ने लूटा शो